पुरुष शिक्षकों की विशेष स्थिति दरकिनार की, परिषदीय स्कूलों में ऐसे
तमाम पुरुष भी हैं, जो इकलौते पुत्र हैं, उनके माता-पिता गंभीर रूप से
बीमार हैं या फिर खुद बीमारी व समस्या से ग्रस्त हैं।
ऐसे शिक्षक भी विशेष
परिस्थिति की मांग कर रहे थे, ताकि वह भी अपने जिले में
लौट सकें लेकिन, उनकी मांग दरकिनार हो गई है। हाईकोर्ट में इस मामले की
सुनवाई छह फरवरी को होनी है। उसके पहले ही शासन ने आदेश जारी किया है।
sponsored links:
0 Comments