इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय में प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन
सोमवार को समाप्त हो गया। परिषदीय विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग
शासन स्तर पर विचाराधीन होने और बेसिक शिक्षा सचिव मनीषा
त्रिघाटिया से फोन पर मिले आश्वासन के बाद अनशन समाप्त
कर दिया है।
प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन 12 दिनों तक चला। भोजराज
सिंह व रामसजीवन विश्वकर्मा सहित संदीप पांडेय ने बताया कि मौलिक नियुक्ति
की मांग प्रदेश सरकार पूरी नहीं कर रही है, जबकि वे इसकी सभी अर्हता रखते
हैं। बताया कि पांच महीने से वे नियुक्ति की मांग कर हैं। सोमवार को
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात कर अपनी बात फिर से
रखी। जिलाधिकारी ने उनकी वार्ता बेसिक शिक्षा सचिव से फोन पर कराई। इसके
कुछ देर बाद ही अनशन समाप्त कर दिया गया। इस दौरान आशीष पांडेय, अजय हंस,
सोहिनी शुक्ला, सरिता सिंह, नबीला सईद और शिखा शर्मा आदि प्रशिक्षु शिक्षक
मौजूद रहे। 1’>>बेसिक शिक्षा सचिव से फोन पर वार्ता के बाद लिया
निर्णय 1’>>विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग, कई दिनों से कर
रहे थे अनशन1
sponsored links:
0 Comments