देवरिया : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के
लिए शनिवार को सदर बीआरसी परिसर में काउंसि¨लग का आयोजन किया गया, जिसमें
आनलाइन 350 में 321 शिक्षक ही काउंसि¨लग के लिए पहुंचे। इस दौरान परिसर में
गहमागहमी का माहौल रहा।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत पुरुष व
महिला शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार
बजे तक सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर काउंसि¨लग का आयोजन किया गया, कुल पांच
टेबल लगाए गए थे। सभी 16 ब्लाकों व नगर क्षेत्र देवरिया व गौरा बरहज के
शिक्षक काउंसि¨लग के लिए पहुंचे थे। जिसमें बनकटा, भाटपाररानी व भटनी से
7-7 शिक्षक, सलेमपुर ब्लाक से 26, लार से 20, भागलपुर से 25, बरहज से 17,
भलुअनी से 14, देवरिया सदर से 24, रुद्रपुर से 27, गौरीबाजार से 51,
बैतालपुर से 39, देसही देवरिया से 17, तरकुलवा से 10, पथरदेवा से दो,
रामपुर कारखाना से 27, नगर क्षेत्र देवरिया व बरहज से एक शिक्षक शामिल हुए।
उनका आनलाइन आवेदन का ¨प्रट आउट, प्रथम नियुक्ति तिथि आदेश, कार्यभार
ग्रहण आदेश, पदोन्नति आदेश, पदोन्नति कार्यभार ग्रहण आदेश, स्थानांतरण या
समायोजन आदेश, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, दिव्यांगता एवं गंभीर
बीमारी से संबंधित प्रमाणपत्र सीएमओ से प्रमाणित आदि की जांच की गई। वहीं
पहले दिन काउंसि¨लग से वंचित करीब 29 से अधिक शिक्षकों को 18 फरवरी को भी
मौका दिया गया है। मूल अभिलेखों से सत्यापन के बाद मूल्यांकन के लिए बेसिक
शिक्षा परिषद इलाहाबाद को आनलाइन भेज दिया जाएगा। इस मौके पर खंड शिक्षा
अधिकारी देवरिया सदर प्रभात श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी बनकटा ¨पगल
प्रसाद राणा, प्रीतम ¨सह, जयशंकर कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार पांडेय,
मनीष कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार आर्य, बलिस्टर
¨सह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
0 Comments