अंतर्जनपदीय काउंसि¨लग में शामिल हुए 338 शिक्षक

सहारनपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय काउंसि¨लग में 338 शिक्षक शामिल हुए। आनलाइन आवेदन पत्र के साथ ही आफलाइन जमा कराए गए प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच की गई। काउंसि¨लग में 80 प्रतिशत महिला शिक्षक थीं। कई शिक्षकों ने परिजनों के चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए।


गृह जनपद में वापसी के लिए बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक लंबे समय से प्रयासरत थे। कई बार इनके स्थानांतरण का ताना-बाना बुना गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। गत माह महिला शिक्षकों के लिए शासन की ओर से विशेष आदेश दिए गए थे। 9 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन करने वाले शिक्षकों की 17-18 को काउंसि¨लग का कार्यक्रम तय किया गया था। शनिवार को नुमाइश कैंप यूआरसी में काउंसि¨लग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ टीमें बनाई गई थी। विभाग को 341 शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन का डाटा मिला था और इन सभी के द्वारा आवेदन फार्म की प्रति व प्रमाणपत्र विभाग को जमा कराए थे। बीएसए रमेन्द्र कुमार ¨सह के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात कुमार, राजमोहन, इन्द्रजीत ¨सह आदि की अगुवाई में आठ टीमें बनाई गई थी। काउंसि¨लग में तीन शिक्षक अनुपस्थित रहे। 338 ने अपने प्रमाणपत्र चेक कराए। स्थानान्तरण का लाभ लेने के लिए कई शिक्षकों द्वारा परिजनों के चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए गए। कई अपने रिश्तेदारों के चिकित्सा प्रमाणपत्र लेकर भी पहुंचे थे। अधिकृत विशेष कैटेगिरी में आवेदन करने वाले शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच की गई। जांच के बाद आवेदन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अग्रसारित किए जाएंगे। काउंस¨लग में सहायक परिश्रम सैनी, अनुज अरोड़ा, बृजेश, रोबिन मित्तल आदि का सहयोग रहा।
sponsored links: