Random Posts

UP PCS: पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन

इलाहाबाद : पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 14 हजार 32 अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होना है। वेबसाइट पर पांच फरवरी तक आवेदन किए जा

सकते हैं। हालांकि परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस की मुख्य परीक्षा 17 मार्च को घोषित करने के बावजूद उप्र लोकसेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम अलग से जारी करने की जानकारी देकर संकेत दिए हैं कि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग ने सोमवार को ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की पूरी जानकारी दी है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया भी बताई गई है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ के केंद्रों में होगी। अभ्यर्थियों को इलाहाबाद या लखनऊ में कोई एक केंद्र समेत दो वैकल्पिक विषय का चयन करना है। परीक्षा की आस लगाए अभ्यर्थियों ने मंगलवार से आवेदन करने शुरू भी कर दिए। ऑनलाइन आवेदन पांच फरवरी तक किया जा सकता है, जबकि इसकी हार्ड कापी 28 फरवरी तक आयोग में जमा की जा सकती है। वहीं मुख्य परीक्षा की तारीख को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस बरकरार है।

sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week