परिषदीय स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षुओं
ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में अनशन के दौरान सुंदरकांड पाठ किया। शासन
से मांग की है कि मौलिक नियुक्ति देने में कोई विधिक समस्या
है तो उन्हें अवगत कराएं। निदेशालय पर प्रशिक्षु
शिक्षुओं का बेमियादी अनशन मंगलवार को छठवें दिन जारी रहा। भोजराज सिंह और
रामसजीवन विश्वकर्मा ने कहा कि कहा कि वे सभी शिक्षक भर्ती 2011 के चयनित
अभ्यर्थी हैं, 2016 में चयनित नौवें बैच के 28 जिलों के 803 प्रशिक्षु
शिक्षक अपना छह मासिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।
sponsored links:
0 Comments