इलाहाबाद
: पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव और समीक्षा अधिकारी
2016 के पेपर लीक प्रकरण के मद्देनजर प्रतियोगियों ने गुरुवार को आयोग से
सीधी बात की। अनुभाग सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा
किया जाए।
भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी
उप्र लोकसेवा आयोग पहुंचे। वहां उन्होंने सचिव व
परीक्षा नियंत्रक से मिलने का संदेशा भेजा लेकिन, उनकी मांग स्वीकार नहीं
की गई। इस पर प्रतियोगी आक्रोशित हो नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर बार एक
अनुभाग के सचिव मिलने आए। प्रतियोगियों ने उन्हें ज्ञापन दिया। जिसमें कहा
गया है कि पीसीएस (प्रारंभिक) 2017 का परिणाम निकलने की तारीख से मुख्य
परीक्षा के लिए कम से कम 90 दिन का समय रखा जाए। जिससे प्रतियोगी छात्र ठीक
से तैयारी कर सकें। इसके अलावा समीक्षा अधिकारी 2016 के पेपर लीक प्रकरण
की जांच सीबीसीआइडी से करने की मांग की। कौशल सिंह, सत्येंद्र सिंह
‘सत्या’, कुंवर साहब सिंह, सतीश सरोज रहे।
sponsored links:
0 Comments