इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए शिक्षकों ने दी परीक्षा

सहारनपुर। परिषदीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 300 शिक्षकों ने परीक्षा दी। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए थे। एडी बेसिक ने भी एक-एक कक्ष में जाकर व्यवस्था को देखा।

शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग प्रत्येक ब्लॉक में पांच सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाने की तैयारी कर रहा है। जनपद में सभी 11 ब्लॉकों में 55 स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाया जाना है। इन स्कूलों के लिए मौजूदा शिक्षकों में से ही शिक्षकों का चयन किया जाना है। चयन के लिए शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुल जोगियान में परीक्षा हुई। परीक्षा नौ कमरों में हुई। परीक्षा के लिए 362 शिक्षकों को पहुंचना था, मगर 298 ने ही परीक्षा दी, जबकि 64 शिक्षक गैरहाजिर रहे। परीक्षा में सफल शिक्षकों के इंटरव्यू के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। एडी बेसिक अनुराधा शर्मा परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद रहीं। परीक्षा के सफल आयोजन प्रधानाचार्य शोभा रानी, अजय अरोड़ा, सुनील आदि का सहयोग रहा।  
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments