बहराइच) : उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ कैसरगंज की बैठक हनुमान मंदिर
परिसर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल
¨सह व संचालन संगठन मंत्री अजय श्रीवास्तव ने किया।
बैठक के बाद सहकारिता
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल ने चार
सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने कहा है कि भारत
सरकार द्वारा नौ अगस्त 2017 को पारित अधिनियम में र्विणत अधिकारों के तहत
शिक्षामित्रों को चार वर्ष की न्यूनतम अर्हता पूरी करने की छूट दी जाए।
उत्तराखंड की तर्ज पर उप्र सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित
किया जाए। साथ ही साथ उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उप्र प्राथमिक
शिक्षामित्र एसोसिएशन बनाम उप्र प्रदेश सरकार के याचिका में शिक्षामित्रों
का नियत मानदेय 38871 रुपये दिए जाने की मांग की। इस मौके पर वीरेंद्र ¨सह,
रामगो¨वद यादव, रामउजागर, पेशकार ¨सह, संतोष कुमार, रामनरेश, प्रवेश
अवस्थी, शमीम, पवन ¨सह, मुहम्मद सुफियान समेत अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।
sponsored links:
0 Comments