जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष क्रांतिमान शुक्ल के नेतृत्व में मंगलवार को
अपराह्न में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक
शिक्षाधिकारी को पत्रक सौंपा। मानदेय न मिलने से उत्पन्न आर्थिक संकट के
साथ अन्य समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही मानदेय का भुगतान कराने की मांग
की।
पत्रक के जरिए अवगत कराया कि बेसिक परियोजना के अंतर्गत तैनात
शिक्षामित्रों को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके चलते
उनके समक्ष परिवार का भरण पोषण कैसे हो इसको लेकर समस्या खड़ी हो गई है। वह
अपने बच्चों व अन्य परिजनों के दवा-इलाज तक को लेकर परेशान हो रहे हैं।
आर्थिक तंगी के चलते कोई भी कार्य नहीं संपन्न करा पा रहे हैं। बीएसए से
शीघ्र मानदेय का भुगतान कराने की मांग की। साथ ही कहा कि इस सप्ताह तक
मानदेय न मिलने पर वह धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में
अर¨वद शुक्ला, नागेंद्र कुमार तिवारी, शिवकुमार, जितेंद्र मिश्र, बाबूराम
यादव, रवि मौर्या, राधेश्याम गुप्त, शिशिर यादव, विनोद यादव आदि थे।
sponsored links:
0 Comments