*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, कल दिनांक - 03 अप्रैल, दिन - मंगलवार को लखनऊ खण्ड पीठ के
डिवीज़न बेंच में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों पर निर्णायक फाइनल
सुनवाई व बहस होगी, जिसमें अन्तरिम राहत हेतु एक विषय
विशेषज्ञों की कमेटी
गठित करके सभी विवादित 16 प्रश्नों पर निस्तारण करने व 04 आउट आफ विषय पर
आदेश होना लगभग सुनिश्चित है तथा इसी न्यायालय में ही दिनांक 04 अप्रैल
को वरिष्ठ न्यायाधीश श्री राजेश सिंह चौहान जी की सिंगल बेंच पर 124,000/-
शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर सुनवाई व बहस होगी, जो कि सिद्धार्थ नगर
टीम द्वारा प्रभावी पैरवी की जा रही है*
*उक्त दोनों मुकदमों पर सकारात्मक आदेश होने पर बहुतायत संख्या में
शिक्षामित्र को लाभ मिल सकता है,जो कि सभी की निगाहें उक्त दोनो याचिका के
सकारात्मक आदेश आने हेतु लगी हुई है*
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links:
0 Comments