सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ हाई कोर्ट में दाखिल की गयी रिट याचिका की सुनवाई आज भी नहीं हो पाई, क्योकि आज एडिशनल लिस्ट का कोई भी केस जज साहब ने नहीं सुना गया,अपना केस कल सुनवाई के लिए एडिशनल केस् लिस्ट में लिस्टेड हो चुका है, देर शाम एडिशनल काज लिस्ट जारी होते ही आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा.
0 Comments