68500 पर स्टे का मैटर परसो पहुंच सकता है SC, कारण टेट 2017 रिवाइज SLP - AG
.
1) टेट 2017 रिवाइज्ड केस में टीम रिजवान ने, जिसे शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त है, दोबारा से आज लगभग 1 घण्टा पहले SLP फ़ाइल कर दी है।
.
.
*2) डायरी नम्बर 20013/18 मिला है SLP नम्बर जल्द मिल जाएगा। याचिका urgency के एफिडेविट के साथ फ़ाइल की गयी है।*
.
.
*3) जो केसेस आज 01 बजे तक फ़ाइल होंगे वो urgency एक्सेप्ट होने पर मंडे यानी 21.05.2018 को लिस्ट होंगे। इनकी याचिका इस डेडलाइन से एक घण्टा पहले फ़ाइल हुई है।*
.
.
4) फ्रेश अर्जेंट मैटर्स को मंडे को सुना जाना है अतः urgency एक्सेप्ट होने पर मैटर मंडे को लिस्ट हो जाएगा।
.
.
*5) यह केस जस्टिस खानविलकर और नवीन सिन्हा की खण्ड पीठ में लिस्ट होगा।*
.
.
6) पिछली बार इन्होंने आउट ऑफ सिलेबस पर बहस कराई जिसमे पुष्कर मेला राजस्थान में है जैसे प्रश्नों को आउट ऑफ सिलेबस डिक्लेअर करने की मांग कोर्ट से की गई जाहिर है ऐसे प्रश्नों को आउट ऑफ सिलेबस बताएंगे तो कोर्ट को गुस्सा आएगा ही। अनहोनी को भांपते हुए SLP वापस ली गयी।
.
.
*7) यदि एक्सपर्ट कमेटी के आंसर्स की ऑथेंटिसिटी पर बहस होती तो परिणाम दूसरे हो सकते थे। क्योंकि कल UPPSC के मामले (PCS 2017) में कोर्ट ने आयोग की उस दलील पर असहमति जताई थी जिसमें कहा गया था कि 24 सदस्यों की एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट की कोर्ट स्क्रूटिनी नहीं कर सकती। BTC वालो को सतर्क रहना चाहिए।*
.
0 Comments