Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1.24 शिक्षामित्रों के मामले में आज की कोर्ट अपडेट, पढें आज क्या हुआ कोर्ट में

_*💁🏻‍♂आज का कोर्ट अपडेट....*_👇
_*💁🏻‍♂मित्रों  सिद्धार्थ नगर टीम द्वारा लखनऊ हाई कोर्ट में दाखिल की गयी रिट याचिका की सुनवाई आज सुबह 12:21,से 01:30,तक लगातार जोरदार बहस सकारात्मक रूप से हमारे पक्ष में चली इसी दौरान लंच हो गया है लंच के बाद भी 2:20से 3:00तक हमारे अधिवक्ता का ही आरगुमेन्ट बहस जारी रहा बहस के दौरान
हमारे अधिवक्ता मिश्रा जी ने  विधिक रुप से साक्ष्यों सहित 1.24 शिक्षामित्रों के एन सी टी ई 【ncte】के नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया को सिद्ध किया ,और साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया कि एक लाख 24 हजार शिक्षामित्र के पदों को सुरक्षित करते हुए कोई भी भर्ती किया जाए ,जज साहब पूरी गंभीरता से हमारे पछ को सुनते हुए महत्वपूर्ण बिंदु  को नोट की है. हमारे अधिवक्ता जी की बहस अभी चल ही रहा था ,उसी समय जज साहब को डबल बेंच की सुनवाई मे जाने का समय हो गया और जज साहब हियरिंग कान्टीन्यू करते हुए उठ गये .*_
_💁🏻‍♂..........मित्रों कुल मिलाकर आज अपने केस का बहस पूरी तरह से  सकारात्मक और अपने पक्ष मे रहा, सरकारी अधिवक्ता भी कोर्ट में मौजूद रहे लेकिन अभी उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया,अभी अपने अधिवक्ता का आरगुमेन्ट पूरा नहीं हुआ है जो कि सोमवार को भी 12:30 से सुनवाई जारी रहेगा शेष कोर्ट अपडेट कोर्ट आर्डर आने के बाद आप सभी को विस्तार से दिया जाएगा........_
_💁🏻‍♂मित्रों अब हम जीत के बहुत करीब खड़े है अभी अपने केस पर बहस बुधवार तक चलने की पूरी उम्मीद है आप सभी आगे की सुनवाई लिए  वकील साहब की फीस जमा करने मे तन- मन-धन से सहयोग करे जिससे हमारी टीम सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता को  कोर्ट रुम मे बहस के लिए खड़ा कर सके..........._
_💁🏻‍♂मित्रों अपना मान सम्मान बचाने का यह अंतिम अवसर है आपका सभी का सहयोग ही हमारी उर्जा है अतः आप सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ..._
जय शिक्षामित्र_
    _*✍लेखक*_
      _*@अनुज सिंह*_

_*124,सिद्धार्थ नगर टीम एवं अन्य जनपद के सहयोगी साथी।*_

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts