Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा को ऑनलाइन आवेदन शुरू, वेबसाइट में गड़बड़ी से शाम को हुई प्रक्रिया शुरू साढ़े पांच हजार नए आवेदन की उम्मीद

परिषदीय स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इसमें वही अभ्यर्थी दावेदारी करेंगे जो हाल ही में अंक बढ़ने से टीईटी उत्तीर्ण हुए हैं या फिर जिनके आवेदन पिछली बार गलत अंकन पर निरस्त हो गए थे।
उम्मीद है कि करीब साढ़े पांच हजार नए आवेदन होंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मई को प्रस्तावित है। कोर्ट के निर्देश पर टीईटी 2017 में सभी अभ्यर्थियों के दो अंक बढ़ गए हैं। ऐसे में 4,446 नए अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण हो गए हैं। इन नए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए सोमवार दोपहर से प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन, वेबसाइट में गड़बड़ी से शाम से आवेदन शुरू हुआ। इसमें नए अभ्यर्थियों के अलावा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करना है, जिनका आवेदन पिछली बार गलत सूचना देने से निरस्त हो गया था। वह अभ्यर्थी दावेदारी नहीं करेंगे, जो पहले से अर्ह थे और उनके भी अंक बढ़ गए हैं। मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा होगा। दो दिन पंजीकरण व दो दिन यानि 16 मई तक ही शुल्क जमा होगा। 17 मई को शाम छह बजे तक आवेदन पूर्ण करना है, ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि 21 मई को सुबह 11 से शाम छह बजे तक सुधार कर सकेंगे। एनआइसी 24 मई को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts