9342 एल टी भर्ती हाइकोर्ट अपडेट: लोक सेवा आयोग के एल टी भर्ती पर लग सकता है ग्रहण, 24 जून को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा पर लग सकता है स्टे
स्पेशल अपील में आज कई दिनों के प्रयास के बाद सुनवाई हुई सीनियर अधिवक्ता श्री अशोक खरे और श्री मानबहादुर सिंह जी ने 9342 एल टी भर्ती का पक्ष रखा और सिंगल बेंच के आदेश में जो खामियां थी उससे कोर्ट को अवगत करवाया कोर्ट हमारे पक्ष से सहमत दिखी केस की अगली सुनवाई 17 मई को होगी मुझे पूरा विस्वास है कि 17 मई को लोक सेवा आयोग के रिटेन एग्जाम पे स्टे होना तय है बाकी अभी 17 मई का इंतज़ार करिये एक साल का संघर्स व्यर्थ नही जाएगा ।
0 Comments