लखनऊ : आलमबाग स्थित ईको गार्डन धरना स्थल पर सोमवार सुबह से ही प्रदेश
के कोने कोने से आए हजारों की संख्या में बीएड व टीईटी -2011 पास
छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया।
छात्रों ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा
के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी करने
का आरोप लगाते हुए शासनादेश जारी न होने तक धरना-प्रदर्शन को जारी रखने की
बात कही। छात्रों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह
को मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों के हित में तत्काल
कारवाई होनी चाहिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि जब तक अधिकारी सफल
अभ्यर्थियों के हित में शासनादेश जारी नहीं कर देते तब तक आंदोलन जारी
रहेगा।
0 Comments