UPTET-2017 रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट अपडेट: जानिए क्या हुआ आज कोर्ट में, अब विस्तृत सुनवाई 16 मई को

UPTET-2017 रिपोर्ट:सुप्रीम कोर्ट
आज कोर्ट न0-10 में टेट केस टेकअप हुआ। हमारे मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री विकास सिंह जी ने अल्प समय मे ही कोर्ट को इस मामले की गंभीरता के विषय मे बता दिया।

जस्टिस आदर्श गोयल जी केस को सुनने के लिए सहमत हुए। कुछ दस्तावेज अधूरे होने के कारण कोर्ट अब इस टेट केस को कल 16/05/18 को विस्तृत सुनकर अपना अंतरिम आदेश पारित करेगी।

*टीम तरफ से आज.....*
1- मोस्ट सीनियर श्री विकास सिंह(अध्यक्ष बार कॉउंसिल)

2- श्री अमित भदौरिया(अदिवक्ता लखनऊ बेंच स्पेसलिस्ट टेट मैटर)

3- श्री कबीर दीक्षित (सीनियर AOR)

*✍🏼वैरागी*💯
©टीम रिज़वान अंसारी।

टीईटी-2017 सुप्रीम कोर्ट ग्राउंड रिपोर्ट:-
   टीईटी प्रकरण पर जस्टिस आदर्श गोयल और जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कोर्ट नंबर 10 में इस प्रकरण की फ़ाइल न आने की बात कहते हुए, मैटर को कल सुनने के लिए कहा।
अतः कल दिनाँक:- 16/05/2017 को इसी बेंच में टीईटी मैटर सुना जाएगा।