Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, स्थाई हल न निकलने तक तीस हजार मानदेय की मांग

बस्ती: आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आनंद दूबे की अगुवाई में सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र दूरसंचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिले। अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
शिक्षा मित्रों ने ज्ञापन में कहा है कि समायोजन निरस्त होने के बाद दस हजार के अल्प मानदेय में जीवन यापन करना कठिन हो गया है। जब तक कुछ स्थाई हल नहीं निकल जाता है जीवन यापन के लिए तीस हजार मानदेय रुप में दिया जाए। उत्तराखंड माडल पर विचार करते हुए पुन: शिक्षक बनाया जाय। राज्यमंत्री ने शिक्षा मित्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार आप सभी के मामले को लेकर गंभीर है। मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही कुछ स्थाई हल शिक्षा मित्रों के लिए निकाल लिया जाएगा। आपकी सभी की समस्याओं को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता करुंगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र, बरसाती यादव, विश्वम्भर नाथ दूबे, श्रीकांत मिश्र, चंद्रेश तिवारी, सुनील तिवारी, संतोष मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts