Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती और टीईटी 2017 मामले में आज हो सकता है! कोर्ट का बड़ा धमाका

आज हो सकता है! कोर्ट का बड़ा धमाका
जैसा कि आज दिनांक - 15 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में उर्दू विषय को लिखित परीक्षा में सम्मिलित कराने
को लेकर अन्तिम निर्णायक सुनवाई व बहस होगी, जिसमें सकारात्मक आदेश आने की पूर्ण सम्भावना है, वही आज ही सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ जज गोयल जी एवं इन्दु मल्होत्रा जी की पीठ में क्रम. संख्या -47 पर, कोर्ट संख्या -10 में लगभग 12 बजे तक टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रकरण पर सुनवाई व बहस हो सकती है, उक्त पीठ से हैट्रिक लगने की पूरी सम्भावना है, प्रथम में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रकरण पर, लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के निर्णय पर स्टे लगना, दूसरा- लिखित परीक्षा पर भी दो भर्ती तक, रोक लग सकती है, तीसरा टीईटी -2017 में 8 अंक तक के अन्तर से अनुत्तीर्ण हो रहे परीक्षार्थियों को भी राहत मिलने की पूर्ण सम्भावना है*
*इस तरह से आज कोर्ट का बहुत बड़ा धमाका हो सकता है!

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts