Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड संग टीईटी अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, हजारों की संख्या में पहुंचे इको गार्डेन

लखनऊ (एसएनबी)। सोमवार सुबह से ही प्रदेश से आए हजारों की संख्या में बीएड व टीईटी - 2011 के सफल अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए शासनादेश जारी न होने तक धरने व प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही ।
लगभग 3 माह के क्रमिक अनशन व आठ दिनों के आमरण अनशन के उपरान्त मिले आश्वासन को पूरा न होता देख सोमवार सुबह से ही प्रदेश के कोने कोने से आए हाजरों की संख्या में बीएड व टीईटी वर्ष - 2011 के सफल अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम 2011 के सफल अभ्यर्थी 7 वषों से पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के शिकार थे जिसके परिणाम स्वरूप हमें धरना-प्रदर्शन करना पड़ा । कई आश्वासनों के उपरान्त 11 मई शाम 5 बजे एनेक्सी के पंचम तल पर हमारे प्रतिनिध मंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की 40 मिनट तक हुई वार्तालाप व मुलाकात को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए में मौके पर मौजूद रहे अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री ने स्पस्ट आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों के हित में तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts