इलाहाबाद : डीएलएड 2018 सत्र में प्रवेश के लिए कालेज आवंटन
का शनिवार को पूरा हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की
ओर से 42082 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किए, जबकि 2075 के आवेदन निरस्त
हो गए। दो चरण में कुल 62079 अभ्यर्थियों को कालेज का आवंटन हो चुका है।
यह
प्रक्रिया अभी पांच जुलाई तक जारी रहेगी, प्रदेश भर में छह जुलाई से
डीएलएड का नया सत्र एक साथ शुरू हो रहा है।1डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए
ऑनलाइन काउंसिलिंग 14 जून से शुरू हुई थी। पहले चरण में स्टेट रैंक 40
हजार तक के अभ्यर्थियों से कालेज आवंटन की च्वाइस 18 जून तक मांगी गई थी,
जिसमें 23915 ने आवेदन किया था जबकि 19997 अभ्यर्थियों को 20 जून को कालेज
आवंटित हुए। इनमें 3918 के आवेदन निरस्त हो गए थे। हालांकि जिनके आवेदन
निरस्त हुए उन्हें दूसरे चरण में भी च्वाइस भरने का मौका दिया गया। परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की सचिव डॉ.सुत्ता सिंह ने बताया कि
दूसरे चरण में स्टेट रैंक 40 हजार से एक लाख 20 हजार तक के अभ्यर्थियों से
च्वाइस मांगी गई थी। कुल 44157 ने ऑनलाइन आवेदन किया। इनमें 42082
अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर दिया गया, 2075 के आवेदन निरस्त हो गए।
बताया कि प्रदेश के कुल 3419 डीएलएड कालेजों में 230075 सीटों पर
अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलना है, अब 167996 सीटें रिक्त रह गई हैं। डीएलएड
सत्र 2018 में प्रवेश के लिए सूबे के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान
यानी डायट और निजी कालेजों के लिए चार लाख तीन हजार 110 अभ्यर्थियों ने
पंजीकरण कराया था
0 Comments