Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब सीसीटीवी की निगरानी में माध्यमिक स्कूलों में होगी पढ़ाई

इलाहाबाद : जनपद में यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में अब पढ़ाई सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सीसीटीवी के सफल प्रयोग के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए योजना बनाई है। दो जुलाई से स्कूल खुलने के साथ शिक्षण की अवधि में कैमरे ऑन मिलेंगे।

नए सत्र में कक्षा एक से 12 तक गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए विभाग ने कदमताल शुरू कर दिया। शिक्षकों की बायोमिटिक उपस्थिति के बाद कक्षाओं के संचालन का रिकॉर्ड भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों को इस संबध में दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। बताया कि बोर्ड परीक्षा में बने सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाए जा चुके हैं। शेष में लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बगैर सीसीटीवी कैमरे के पढ़ाई नहीं होगी। वर्तमान सत्र में अब शैक्षिक पंचांग के अनुरूप ही पठन पाठन कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts