Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयार की फर्जी स्कूलों की सूची, एक जुलाई से अमान्य स्कूलों के खिलाफ शुरू की जाएगी कार्रवाई

लखनऊ : फर्जी स्कूलों को लेकर डीएम के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अब एक्शन के मूड में दिख रहा है। विभाग ने होमवर्क में 225 फर्जी स्कूलों की सूची तैयार की है।
सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है। जुलाई से इन स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने के साथ ही यहां पढ़ रहे बच्चों को पास के मान्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह के मुताबिक जिले के सवा दो सौ फर्जी स्कूलों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। चूंकि अभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में पहली जुलाई से इन स्कूलों के विरुद्ध अलग अलग टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूलों को संचालन पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआइआर व अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।निकट के मान्य स्कूल में शिफ्ट होंगे बच्चे1बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह का कहना है कि फर्जी स्कूलों को बंद करने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें पास स्थित मान्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।’

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts