इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 201 में गत 19 जून को रद
हुई सामान्य हंिदूी और निबंध विषय की परीक्षा अब इलाहाबाद व लखनऊ केंद्रों
पर सात जुलाई को होगी।
आयोग ने निरस्त की गई परीक्षा की नई तारीख शनिवार को
जारी कर दी। परीक्षा प्रथम सत्र में सुबह 9:30 से 12:30 बजे और दूसरे सत्र
में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के
दूसरे दिन यानि 19 जून को इलाहाबाद के एक केंद्र राजकीय इंटर कालेज में
प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी की परीक्षा के बजाय निबंध का प्रश्न पत्र
वितरित हो गया था। इसके बाद आयोग ने दोनों सत्रों की परीक्षा निरस्त कर दी
थी, जबकि अभ्यर्थियों ने दिन भर बवाल किया था।
0 Comments