वर्ष 2010 से 2018 तक शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली की शिकायतों पर
शुक्रवार को झांसी के अपर निदेशक बेसिक शिक्षा मनोज द्विवेदी ने बीएसए
कार्यालय में अभिलेखों की जांच की। एडीएम व एएसपी ने बीएसए को अभिलेख जल्द
देने के निर्देश दिए।
अपर निदेशक बेसिक शिक्षा मनोज द्विवेदी शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने बीएसए सतीश कुमार से 2010 से र्हुइं शिक्षकों की भर्तियों के
अभिलेख देखे। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्र्रवाल व एएसपी लाल साहब यादव
ने भी अभिलेख देखे। उन्होंने बीएसए सतीश कुमार से वर्षवार सभी सहायक
अध्यापकों की भर्तियों की कट ऑफ मेरिट उपलब्ध कराने के साथ ही मेरट के विषय
में जानकारी मांगी।
चयनित अध्यापकों के कागजातों का मूल प्रतियों से मिलान किया। बीएसए सतीश
कुमार ने बताया कि शिक्षकों की भर्तियों के अभिलेख इकट्ठा एकत्र किए जा रहे
हैं। इन्हें उच्चाधिकारियों को सौंपकर शासन को भेज दिया जाएगा।
0 Comments