महिला शिक्षामित्रों को ससुराल के निकट रहने की छूट

जागरण संवाददाता, चंदौली: प्रदेश सरकार से राहत मिलने के बाद 370 समायोजित शिक्षामित्र पहली तैनाती वाले विद्यालयों पर वापस लौट जाएंगे। महिला शिक्षामित्रों को ससुराल के निकट रहने की छूट दी गई है। शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा विभाग को अपना आवेदन भी सौंपा दिया है। विभाग ब्लाकवार सूची तैयार कर स्थानांतरण प्रक्रिया में जुट गया है।


जिले में 1296 शिक्षामित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया गया था। समायोजन के बाद सभी को अलग-अलग विद्यालयों में तैनाती दे दी गई। समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों को अपने मूल पद पर वापस लौटना पड़ा। नाराज शिक्षामित्रों ने कई दिनों तक उग्र आंदोलन किया। बात नहीं बनी तो अपने पहली तैनाती वाले विद्यालयों पर वापस भेजने की मांग की। मानदेय कम होने से विद्यालय आने-जाने में परेशानी का हवाला दिया। शासन ने मांग मानी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि जो शिक्षामित्र अपने मूल विद्यालय पर वापस जाना चाहते हैं उनको छूट दी जाए। साथ ही महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के निकट तैनाती की सुविधा भी प्रदान की गई। निर्देश जारी होने के बाद 370 शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालय पर वापसी के लिए विभाग को आवेदन किया था। 31 अगस्त तक आवेदन प्राप्त किए गए। अब शिक्षा विभाग शिक्षामित्रों को वापस भेजने की तैयारी कर रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। एक दो दिन में शिक्षामित्रों को अपने मूल विद्यालयों पर वापस भेज दिया जाएगा।