5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षामित्र एक नया इतिहास रचने का काम करेंगे
August 04, 2018
आगरा। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र 5 सितंबर 2018 शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि 13 जून 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में यह बात स्पष्ट हो गई थी कि शीघ्र ही कोई ना कोई रास्ता शिक्षामित्रों के लिए सकारात्मक निकाला जाएगा।
अभी हाल में ही 25 जुलाई को ईको गार्डन में शिक्षामित्र साथियों द्वारश जो मुंडन का कार्यक्रम कराया गया, इसके बाद भी सरकार का आश्वासन ही मिल रहा है। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं जागती है, तो शिक्षामित्र संगठन बड़ा कदम उठायेगा।
0 Comments