- UPTET 2018 :टीईटी ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप
- UPTET 2018 : यूपी टीईटी परीक्षा हेतु सम्पूर्ण मार्गदर्शी सिद्धांत, करें डाउनलोड
- UPTET 2018: यूपीटीईटी की प्रश्नपत्र की संरचना, विषयवस्तु, प्रकृति और स्तर
- UPTET 2018 : पाठ्यक्रम पेपर 2 (उच्च प्राथमिक स्तर)
- UPTET 2018 : पाठ्यक्रम पेपर 1 (प्राथमिक स्तर)
- UPTET 2018: पात्रता हेतु शर्तें देखें व डाउनलोड करें
बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की दावेदारी
ज्ञात हो कि बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने टीईटी में मतदाता पहचानपत्र को भी शामिल करा दिया है। अभ्यर्थन के लिए पहचान पत्र की संख्या बढ़कर चार हो गई है। यह सुविधा होने से पहले ही पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया काफी तेज रही है। हर दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दावेदारी कर रहे हैं। पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया चार अक्टूबर तक चलेगी। इस बार टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में इस बार बीएड को शामिल किए जाने से दावेदारों की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि अगली शिक्षक भर्ती की करीब 97 हजार पदों की लिखित परीक्षा दिसंबर माह में प्रस्तावित है।
कई जिलों ने नहीं भेजी अंक चिट
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के कड़े निर्देश के बाद भी बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर की अंक चिट कई जिलों की डायटों ने नहीं भेजी है। इससे अभ्यर्थियों के बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म भरवाने में समस्या हो रही है। सचिव ने आजमगढ़, सहारनपुर, गाजीपुर, इलाहाबाद, मऊ, मथुरा, बरेली, गाजियाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, मेरठ, फैजाबाद, एटा, फीरोजाबाद, सोनभद्र, महोबा, उन्नाव, मेरठ, हरदोई, कानपुर नगर, बस्ती, फतेहपुर, रामपुर जालौन, बिजनौर व शाहजहांपुर के डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अंक चिट 22 सितंबर तक तय फार्मेट पर उपलब्ध कराएं। अन्यथा परीक्षा फार्म न भरने पर उन्हीं का उत्तरदायित्व होगा।
जिलों को भेजा स्क्रूटनी का आवेदनपत्र
बीटीसी 2014 प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के वे प्रशिक्षु जो कॉपियों की स्क्रूटनी कराना चाहते हैं के लिए सादे आवेदनपत्र डायट मुख्यालयों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से भेजे गए हैं। निर्देश है कि परीक्षाफल घोषित होने के एक माह के अंदर इन्हें भरवाकर संस्थान में जमा करा दें।
- UPTET 2018: यूपी टीईटी 2018 के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, अपरान्ह से upbasiceduboard.gov.in से करें ऑनलाइन आवेदन
- 68500 शिक्षक भर्ती की जांच की प्रगति पर सरकार दे हलफनामा: हाईकोर्ट ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हुआ सख्त
- शिक्षकों के ट्रांसफर/ समायोजन प्रक्रिया 2018-19 पर कोर्ट ने दिया अतिमहत्वपूर्ण आर्डर, देखें कोर्ट का आर्डर
- UPTET 2018 G.O.: यूपी टीईटी 2018 का शासनादेश जारी, टीईटी 2018 को कराए जाने हेतु संपूर्ण मार्गदर्शी सिद्धान्त जारी, बीएड हुआ शामिल, देखें और डाऊनलोड शासनादेश की कॉपी
- एडेड स्कूलों में होगीं 14 हजार शिक्षकों की भर्तियाँ, जिसमें 11962 सहायक अध्यापक और 2100 पद प्रवक्ता जे होंगे
- UPTET 2018 : शिक्षामित्र ऐसे करें आवेदन , नहीं मिलेगा फॉर्म में संशोधन या सुधार का मौका , ऐसे होंगे सवाल
0 Comments