Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET New Syllabus 2018: यूपीटेट 2018 के लिए नया सिलेबस जारी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

लखनऊ. UPTET New Syllabus 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने यूपीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. यूपीबीईबी ने यूपीटेट 2018 के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी किया है.
यूपीटीईटी पेपर 1 के लिए पाठ्यक्रम में बाल विकास, शिक्षा और शिक्षा, प्रथम भाषा, दूसरी भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रश्न होंगे. पेपर 2 में गणित और सोशल स्टडीज के बीच चौथे विषय में विकल्प हैं. यूपीटीईटी 2018 28 अक्टूबर, 2018 के लिए निर्धारित है.
यूपीटीईटी 2018 परीक्षा पैटर्न
यूपीटेट 2018 के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए पैटर्न समान है. हालांकि चयनित पेपर के अनुसार अनुभाग और उनकी कठिनाई अलग-अलग हो सकती है. पेपर 1 (प्राथमिक स्तर) और पेपर 2 (उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न की मुख्य विशेषताएं यहां दी गई हैं.
यूपीटीईटी पेपर I प्राथमिक स्तर
परीक्षा का तरीका- ऑफ़लाइन
प्रश्नों का प्रकार- बहुविकल्पी प्रश्न
प्रत्येक पेपर में प्रश्न- 150
प्रत्येक पेपर के लिए अंक- 150
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा. परीक्षा में माइन्स मार्किंग नहीं होगी.
परीक्षा की भाषा- द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी)
यूपीटीईटी 2018 पेपर 1 सिलेबस के लिए यूपीटीईटी पाठ्यक्रम
यूपीटीईटी पेपर I कक्षा 1 से 5 के लिए प्रासंगिक शिक्षण और सीखने के शैक्षणिक मनोविज्ञान पर केंद्रित है.
इस पेपर में विषय विविध छात्रों की विशेषताओं और आवश्यकताओं को समझने, छात्रों से बातचीत और सीखने के एक अच्छे सुविधा के गुण और गुणों को समझने पर केंद्रित हैं.
यूपीटीईटी पाठ्यक्रम कक्षा I-V की एनसीईआरटी पुस्तकें में दिए गए विषयों पर आधारित है.
भाषा पत्र शिक्षकों के कौशल का परीक्षण करता है.
यूपीटीईटी 2018 पेपर 1 सिलेबस के लिए परीक्षा पैटर्न यहां दिया गया है
बाल विकास, सीखना और अध्यापन से 30 अंकों के 30 प्रश्न
पहली भाषा (हिंदी) से पेपर में 30 प्रश्न होंगे जिसका मूल्य 30 अंकों का होगा
दूसरी भाषा (अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत से कोई भी) में भी 30 प्रश्न होंगे जिनका वैल्यू 30 अंकों की होगी.
गणित में 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे
पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न होंगे 30 अंक मिलेंगे
बाल विकास और अध्यापन के लिए यूपीटीईटी पाठ्यक्रम
बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल) से 15 प्रश्न
समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष जरूरत वाले बच्चों को समझना से 5 प्रश्न
सीखना और अध्यापन से 15 प्रश्न
यूपीटीईटी 2018 पेपर 2 सिलेबस के लिए यूपीटीईटी पाठ्यक्रम
पेपर 2 का यूपीटीईटी पाठ्यक्रम कक्षा 6 से 8 के लिए प्रासंगिक शिक्षण और सीखने के शैक्षणिक मनोविज्ञान पर केंद्रित है.
गणित या विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले अभ्यर्थियों को विकल्प ए चुनना है. सामाजिक विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवारों को विकल्प बी का प्रयास करना चाहिए.
पेपर II में प्रश्नों का मानक कक्षा VI-VIII की पुस्तकों में एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित विषयों के अनुसार है.
पेपर 2 के लिए यूपीटीईटी पाठ्यक्रम 2018 निम्नानुसार है
बाल विकास, सीखना और अध्यापन- 30 प्रश्न, 30 अंक
पहली भाषा (हिंदी)- 30 प्रश्न, 30 अंक
दूसरी भाषा (अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत से कोई भी)- 30 प्रश्न, 30 अंक
ए गणित / विज्ञान बी सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान- 60 प्रश्न, 60 अंक

UPTET 2018 Registration: यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन @upbeb.org

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts