शिक्षा विभाग में अनियमित नियुक्तियां करने में फंसे तीन अफसर, एडेड मा० स्कूलों में नियम विरुद्ध नियुक्तियां करने के आरोप

लखनऊ : शासन ने राजधानी में तैनात रहे शिक्षा विभाग के तीन अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। इनमें तत्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद्र, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक(डीआईओएस) उमेश त्रिपाठी और पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय धीरेंद्र नाथ सिंह के नाम शामिल हैं।
इन पर राजधानी के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक (एडेड) स्कूलों में नियम विरुद्ध शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्तियां किए जाने और अनुमोदन देने के आरोप है। अनुसचिव अतुल कुमार मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जांच के लिए अलग से अधिकारी नामित किए जाने की बात कही है।

करीब दो-तीन साल पहले राजधानी के एडेड स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियां हुई थीं। आरोप है कि लखनऊ के पूर्व जेडी दीप चंद्र और डीआईओएस-टू धीरेंद्र नाथ सिंह ने नियम विरुद्व शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन दे दिया था।

वहीं, पूर्व डीआईओएस उमेश त्रिपाठी पर भी एक स्कूल में चपरासियों के सात पदों पर गलत अनुमोदन दिए जाने के आरोप थे। मामले की

शिकायत शासन में की गई थी, जिसके बाद अब शासन ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।