33%30%अपडेट
आज 33%30% केस में एस के कालिया जी ने बहस की । सुनवाई काफी
देर तक चली । आज कोर्ट कालिया जी के बहस से संतुष्ट हुए । उन्होंने सरकारी
वकील से पूछा कि सिंगल बेंच के अंतरिम आर्डर पर आपने भर्ती क्यों पूरी की ।
सरकार ने बिना काउंटर दाखिल किए भर्ती कैसे पूरी की ।
जिस पर सरकारी वकील
ने कोई जवाब नहीं दिया और यह स्वीकार किया की सरकार से गलती हुई है । कोर्ट ने केस को पुनः सुनवाई पूरी करने के लिए सिंगल बेंच में केस ट्रांसफर कर दिया ।
हमलोग 50%केस जीत चुके है । हमें तैयारी के साथ सिंगल बेंच जायेंगे ।
आर्डर का इंतजार किया जा रहा है । आर्डर आते ही सब स्पष्ट हो जायेगा ।
33%होकर रहेगा भले ही थोड़ा देर लगे ।
0 Comments