इलाहाबाद : एक तरफ तो शिक्षक भर्ती में युवाओं के बढ़ते रुझान से सरकार
भी उत्साह में है तो वहीं रविवार को राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता
भर्ती के लिए यूपीपीएससी की ओर से हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में अभ्यर्थियों
की उपस्थिति चिंताजनक रही।
इलाहाबाद और लखनऊ में परीक्षा एक पाली में हुई
जिससे करीब 46 फीसद अभ्यर्थी गायब रहे।
कुल 53.9 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। यूपीपीएससी ने प्रवक्ता
राजकीय इंटर कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017, इलाहाबाद और लखनऊ के 89
केंद्रों में संपन्न कराई। इलाहाबाद में 28 और लखनऊ में 61 केंद्रों पर
परीक्षा दिन में 11:30 से 1:30 बजे तक हुई। इसमें कुल 38679 अभ्यर्थियों का
पंजीयन रहा जबकि परीक्षा में 20848 यानि 53.9 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।
17831 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।रा
0 Comments