Breaking Posts

Top Post Ad

फिर परीक्षा नियामक पहुंची जांच टीम , अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन की भी हुई जांच

 ALLAHABAD: सूबे में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर हुई लिखित परीक्षा में गड़बडि़यों को लेकर चल रही उच्च स्तरीय जांच में शनिवार को दोपहर बाद फिर से जांच टीम लखनऊ से इलाहाबाद पहुंची.
जांच टीम के सदस्य सर्व शिक्षा अभियान के डायरेक्टर वेदपति मिश्रा व डायरेक्टर बेसिक शिक्षा परिषद सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने शनिवार की देर शाम तक लिखित परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने की प्रक्रिया जारी रखी. इस दौरान जांच टीम के मेंबर्स ने रिजल्ट और कई कापियों में मिले नम्बर का भी मिलान किया. इसके साथ ही कई दूसरे दस्तावेजों को भी जांचा और उनसे जुड़ी जानकारियों को एकत्र किया.
अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन की भी हुई जांच

उच्च स्तरीय जांच टीम के सदस्यों ने लखनऊ पहुंचकर प्रत्यावेदन देने वाले अभ्यर्थियों के साक्ष्यों को भी जांचा. इस दौरान उन्होंने प्रत्यावेदन देने वाले अभ्यर्थियों के कापी और रिजल्ट को बारीकी से जांचने के साथ ही उनके द्वारा दर्ज करायी गई शिकायतों से जुड़ी बातों की भी सघनता से जांच की. जंाच टीम के मेंबर्स ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बडि़यों की बात सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सीनियर आईएएस अधिकारी के साथ ही डायरेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल किए गए थे. जांच कमेटी के मेंबर्स पहले भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई दस्तावेजों की जांच की थी. अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मिलने के बाद उसी क्रम में एक बार फिर से उच्च स्तरीय जांच कमेटी के मेंबर्स परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. हालांकि जांच किस निष्कर्ष पर पहुंच रही है. इस बारे में जांच कमेटी के मेंबर्स कुछ भी बोलने बचते दिखाई दिए.

No comments:

Post a Comment

Facebook