गोंडा: रविवार को गांधी पार्क में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
की बैठक में मानदेय का मुद्दा छाया रहा। जिसमें समस्याओं का समाधान न होने
पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व संचालन वशिष्ठ पांडेय
ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों का खोया सम्मान दिलाने के लिए
जल्द ही उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी। जिले के समायोजित
शिक्षामित्रों का 50 प्रतिशत सातवें वेतन का अवशेष भुगतान शीघ्र ही कराया
जाएगा। जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय ने कहा कि कई माह से जिले के
शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। अगर समय से भुगतान
नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मीडिया प्रभारी अवधेश
मणि मिश्र, जितेंद्र प्रकाश ओझा, सत्यव्रत ¨सह, अभिमन्यु मिश्र, केशरी नंदन
द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।
0 Comments