Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निकालेगा रिक्त पदों पर विज्ञापन

लखनऊ. उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दिसम्बर तक रिक्त पदों का विज्ञापन निकालेगा। पिछली सरकार में लंबित विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ ही 4706 रिक्त पदों के लिए तीन नए अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं।

प्रदेश में 10 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां
लखनऊ. उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दिसम्बर तक रिक्त पदों के विज्ञापन निकालने की भर्ती में है। इनमें अवर अभियंता, कनिष्ठ सहायक, वन रक्षक और सचिवालय सेवा पद शामिल हैं। पिछली सरकार में लंबित विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ 4706 रिक्त पदों के लिए अलग-अलग तीन नए विज्ञापन जारी किए हैं। इनमें 1200 से 1500 पद अवर अभियंताओं के हैं।
हाईकोर्ट ने 7 दिनों में मांगा हलफनामा
लखनऊ. सहायक शिक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ियों पर नाराजगी जता कर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि जांच कितने दिनों में पूरी हो जाएगी। इस पर कोर्ट ने 7 दिनों का हलफनामा दिया है। हाईकोर्ट ने निर्देश देकर पूछा कि जांच समिति ने अब तक क्या-क्या कार्यवाई की है और आगे क्या-क्या कार्यवाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सात दिनों के भीतर इसका हलफनामा देकर बताए। अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 से 27 अक्टूबर तक हड़ताल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 8 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेगा। वहीं 25 से 27 अक्टूबर को तक हड़ताल करेगा। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि अगर धरना व विधानसभा घेराव के बाद भी पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की, तो शिक्षा विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक 25 अक्टूबर से हड़ताल के लिए मजबूर होंगे।
लखीमपुर में बाघ के हमले से दो व्यक्ति घायल

लखीमपिर खीरी. जनपद के मोहम्मदी और भीरा रेंज में बाघों के हमले से दो व्यक्ति घायल हो गए। बाघों के हमले के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने रेंज कार्यालय में तोड़फोड़ कर बंगले में आग लगाकर चार-चार वन कर्मियों को लाठी डंडे से पीटा। ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराने एसडीएम और सीओ थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। यह मामला सुबह करीब सात बजे का है, जब दो रपटा पुल के पास बाघ ने हमला दिया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts