कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से 28 सितंबर को अनुपालन रिपोर्ट के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने प्रबंध समिति, नागेश्वर प्रसाद पीएमवी देवरिया की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने पूछा था कि क्या राज्य सरकार या बेसिक शिक्षा परिषद के पास स्कूलों के अध्यापकों व स्टॉफ का कंप्यूटरीकृत डाटा उपलब्ध है? यदि नहीं तो परिषद डाटा तैयार करे।