Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकार का फैसला- सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की सभी कापियों की होगी स्क्रूटनी

लखनऊ | 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की आदि सभी कापियों की स्क्रूटनी कराने का राज्य सरकार ने फैसला किया है| कुल 107873 कॉपियों की स्क्रूटनी एक सप्ताह में कर ली जाएगी| इससे कापियों के गलत मूल्यांकन की पूरी हकीक़त सामने आ जाएगी |
जांच टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुटी-
पीसीबी के संबंधित प्रकरण की जांच के लिए गठित समिति भी अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुट गई है| समिति के पास 500 से ज्यादा शिकायतें पहुंची है| पड़ताल में 100 से ज्यादा छात्रों की शिकायतों में सच्चाई मिली है| आज बुधवार के दिन को पूरे मामले में अब तक की गई कार्यवाही की स्टेटस रिपोर्ट भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश करेगी |
कॉपी जाँचने की मिली गड़बड़ी के बाद बैठाई गई थी जांच-
भर्ती परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन तथा नंबर जोड़ने में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने पर सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए विभाग के प्रमुख संजय आर भूसरेड्डी की अगुवाई में समिति का गठन कर रखा है| समिति के दो सदस्य सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक वेदपति मिश्र और बेसिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह दो बार परीक्षा संस्था कार्यालय का दौरा कर चुके हैं छात्रों ने भी उनसे मुलाकात करके अपनी शिकायतें दर्ज कराई है |
सीबीआई जांच पर सुनवाई आज-

भर्ती की सीबीआई जांच पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ बुधवार के दिन को सुनवाई कर सकती है। इस बारे में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है| मंगलवार के दिन को इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी| भर्ती का परीक्षा फल उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आयोजित याचिका विद्याचरण शुक्ल व बनाम अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित होने वाले निर्णय के अधीन है| ज्ञात हो कि यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कराई गई| 25 जुलाई, 2017 को शीर्ष कोर्ट ने शिक्षा मित्रों का समायोजन रद करके उन्हें दो अवसर दिए जाने का निर्देश दिया था |

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts