इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ ही
बीटीसी व अन्य परीक्षाओं के तमाम युवा अनवरत प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे
नियमित कामकाज के अलावा कॉपियों की स्क्रूटनी भी सलीके से नहीं हो पा रही
है।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती की स्कैन
कॉपी पाने के लिए अभ्यर्थी कार्यालय न आएं, सभी को नियमानुसार कॉपी उनके
घर डाक से लगातार भेजी जा रही हैं। कार्यालय परिसर में स्कैन कॉपी देने के
लिए तमाम जगहों पर नोटिस चस्पा की गई है कि अभ्यर्थी ने जिस दिन आवेदन किया
है, उसी के अनुरूप कॉपियां जारी होंगी। कई बार मौखिक रूप से कहा जा चुका
है, फिर भी अभ्यर्थी जल्द कॉपी दिलाने का लगातार दबाव बना रहे हैं। यह
स्थिति ठीक नहीं है। कॉपियों की स्क्रूटनी आदि के लिए शासन से उन्हें किसी
तरह का आदेश नहीं मिला है, तमाम निर्देश मीडिया के माध्यम से ही संज्ञान
में आए हैं। उन्हें शासन ने जो निर्देश पहले दिए गए हैं, उसी के अनुरूप
प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। भर्ती के संबंध में हर निर्णय उच्च स्तरीय
जांच समिति और शासन ही लेगा।
0 Comments