13 बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों का वेतन काटने और कार्रवाई के आदेश

ललितपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मानवेंद्र सिंह ने निर्वाचन विभाग के तीसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अनुपस्थित 13 बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।

उन्होंने कहा कि बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत सात अक्तूबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित था। इसमें एसडीएम और तहसीलदार ने निरीक्षण में 13 बीएलओ को अनुपस्थित पाया और इन पर कार्रवाई की संस्तुति की है। अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ में पाली तहसील अंतर्गत बालाबेहट स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधान अध्यापक व पदभिहित अधिकारी प्रीति गुप्ता, बीएलओ डोंगराकलां गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय धौर्रा में तैनात शिक्षामित्र नफीसा बानो, ललितपुर तहसील से विघा महावत स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक और पदभिहित अधिकारी आमना खातून, राजकीय आदर्श विद्यालय ललितपुर के प्रधान अध्यापक, अटल महाविद्यालय ललितपुर के प्रधान अध्यापक और तालबेहट तहसील के पदाभिहित अधिकारी और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक, प्राथमिक पाठशाला सुनौरी के प्रधान अध्यापक अब्दुल शकील, प्राथमिक पाठशाला चंद्रापुर के प्रधान अध्यापक सर्वोदय झा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगौल के सहायक अध्यापक आबिद हुसैन, बीएलओ पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगौल के अनुदेशक चंपालाल, प्राथमिक पाठशाला वमनगुवां के शिक्षा मित्र नरेंद्र भूषण और पदाभिहित अधिकारी व प्राथमिक पाठशाला के प्रधान अध्यापक पंकज पाठक शामिल हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कर्मचारी बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी के रूप में नियुक्त रहे और निर्वाचन जैसे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्य में बरती गयी लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुये संबंधित कार्मिकों के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाए और की गई कार्रवाई से एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी को अवगत करवाया जाएग।