Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगस्त का मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों में असंतोष

बलरामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए तीन सूत्री ज्ञापन में जिले के शिक्षकों व शिक्षामित्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।


संघ के जिलाध्यक्ष देवकुमार मिश्र ने कहाकि जिले में 564 शिक्षामित्र बेसिक व 1326 सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत हैं। जिन्हें सितंबर बीत जाने के बाद भी अगस्त का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि शासन से मानदेय भुगतान के लिए विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। कहाकि सातवें वेतन के अवशेष के 50 प्रतिशत का भुगतान करने के लिए शासन से धनराशि जारी होने के बाद भी अब तक खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिल प्रस्तुत न करने से भुगतान नहीं हो सका है। 41556 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 904 शिक्षकों का चयन किया गया है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग एक भी चयनित शिक्षक के अभिलेख को सत्यापन के लिए नहीं भेज सका है। जिससे उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया में देरी हो रही है। कहाकि बीएसए हरिहर प्रसाद से कई बार मौखिक व लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। जिससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। डीएम कृष्णा करुणेश ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। मोहम्मद फैजान अंसारी, नईम खां, अंजनी तिवारी, नानबाबू विश्वकर्मा, एजाज अहमद, अशोक ¨सह, मुस्तफा रजा, हेमंत मिश्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts