ALLAHABAD: टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 में आवेदन के सभी रिकार्ड
टूटते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल आवेदन करने वाले
प्रतियोगियों की संख्या शाम छह बजे तक 18 लाख के आंकड़े
को पार कर गई. शाम
छह बजे तक कुल 18,09012 अभ्यर्थियों ने आन लाइन फीस जमाकर फाइनल आवेदन जमा
किया. जबकि रात 12 बजे तक आवेदन के लिए प्रतियोगी साइबर कैफे में जुटे
रहे. ऐसे में अधिकारियों का अनुमान है कि फाइनल आवेदन करने वाले
प्रतियोगियों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है.
टूटे अब तक के रिकार्ड
टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस बार सबसे अधिक
है. अधिकारियों का कहना है कि यह रिकार्ड आवेदन है. इससे अधिक आवेदन अभी तक
टीईटी के लिए नहीं किए गए. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण
चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होने के कई कारण
है. परिषदीय स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती होनी है. इसी बीच
सरकार की तरफ से प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल करने
का निर्देश मिलने के बाद टीईटी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़
गई है.
0 Comments