latest updates

latest updates

TGT-PGT इंटरव्यू के कारण चयन बोर्ड के हेल्प लाइन नंबर भी किए बंद

राब्यू, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में इन दिनों प्रवक्ता वर्ष 2011 के साक्षात्कार चल रहे हैं। मंगलवार को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शिक्षा शास्त्र और उर्दू विषय के साक्षात्कार हुए हैं। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जो इन विषयों की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
चयन बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने वेबसाइट पर सूचना दी है कि साक्षात्कार के दौरान कार्यालय के हेल्पलाइन व लैंडलाइन नंबरों के फोन सुबह दस से शाम पांच बजे तक कार्य नहीं करेंगे। अभ्यर्थी या अन्य इस अवधि में संपर्क करने का प्रयास न करें। ज्ञात हो कि चयन बोर्ड में अध्यक्ष से लेकर सभी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जमा कराकर इस बार इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। बुधवार को प्रवक्ता वर्ष 2011 समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि व गणित विषयों के इंटरव्यू होंगे।

latest updates