कल जिले में पहुंचेगी वित्तविहीन शिक्षकों की निंदा यात्रा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर  माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बरेली - मुरादाबाद के शिक्षक विधायक संजय मिश्रा, महिला प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा द्वारा लखनऊ से निकाली गई मुख्यमंत्री निंदा यात्रा बारह अक्टूबर को भदोही पहुंचेगी।


यात्रा के स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है। जनपद सीमा ऊंज से लेकर पूरे जिले में होर्डिंग व बैनर लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के  प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश ¨सह बुधवार को जिले के शिक्षक नेताओं के साथ वित्तविहीन स्कूलों पर पहुंचे और शिक्षकों, प्रधानाचार्य व प्रबंधकों के साथ बैठक कर यात्रा का स्वागत करने पर जोर दिया। कहा कि वित्तविहीन शिक्षक लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सजग नहीं है। ऐसे में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया है। इसी को लेकर 26 सितंबर से लखनऊ में मुख्यमंत्री निंदा यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इलाहाबाद से चलकर यात्रा बारह अक्टूबर को  सुबह दस बजे ज्ञानपुर में प्रवेश करेगी। उधर वाहिदानगर मोड़ पर वित्तविहीन शिक्षक दोनों विधायकों का स्वागत करेंगे। वहां से गोपीगंज होते हुए यात्रा ज्ञानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचेगी। दिन में साढ़े दस बजे वहां धरना-प्रदर्शन के बाद जनसभा होगी। इसमें वित्तविहीन शिक्षकों को एकजुट करने के साथ निंदा प्रस्ताव पेश किया जाएगा। संपर्क यात्रा में जौनपुर से आए शिक्षक नेता शरद ¨सह, विमलेश ¨सह, लव मिश्रा, सुरेश ¨सह, मुरारी लाल, सतीश कुमार श्रीवास्तव, भरत ¨सह, मनोज कुमार चौधरी, राजधर मिश्रा, देवेश कुमार, सन्तोष कुमार, जय प्रकाश यादव, दिनेश ¨सह, राकेश ¨सह चन्द्रकांत शुक्ल सहित भारी सख्या में शिक्षक, प्रधानाचार्य शामिल रहे।