Breaking Posts

Top Post Ad

अमेठी: शिक्षक भर्ती में चयनित 5 शिक्षकों की डिग्री पाई गई फर्जी, किया गया तलब

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक भर्ती में चयनित 5 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई है, जिसके बाद बीएसए ने कार्यालय में शिक्षकों को तलब कर अपना पक्ष रखने का समय दिया है।


परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए शासन ने वर्ष 2016 में 16448 शिक्षक भर्ती की थी। नियुक्ति के बाद अभिलेखों के सत्यापन कार्य शुरू हुए। सत्यापन में अमेठी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में तैनात गीतांजलि, परमेश्वरी में तैनात सरोज कुमार भारती व कटारी में तैनात मुकेश कुमार, बाजारशुकुल के किसनी में तैनात अखिलेश यादव व भादर के भदाव में तैनात अखिलेश सिंह का डीएलएड की डिग्री फर्जी पाई गई है।

बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने सत्यापन में फर्जी साबित हुए डिग्री के बाद सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

No comments:

Post a Comment

Facebook