राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा
2019 के लिए तैयारियां तेज हैं। इसी माह प्रदेश भर के लिए परीक्षा केंद्र
तय करने की प्रक्रिया कंप्यूटर के जरिये शुरू होगी।
बोर्ड ने केंद्र
निर्धारण की नीति में आंशिक संशोधन किया हैं और उसे अनुमोदन के लिए भेजा
है। उसी के वापस आने का इंतजार किया जा रहा है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने
कहा है कि तय समय से पहले हर जिले के सारे केंद्र तय होंगे। सचिव ने पिछले
दिनों ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में कड़े निर्देश भेजे हैं
कि कालेजों की आधारभूत सूचनाएं हर हाल में 12 अक्टूबर तक वेबसाइट पर
दुरुस्त करा दें। सचिव ने बताया कि इस वर्ष सभी जिलों में क्रमांकित यानी
कोडिंग वाली कॉपियों पर परीक्षा हो रही है।
0 Comments