Breaking Posts

Top Post Ad

2010 के बाद सहायक अध्यापकों की भर्ती में भारी अनियमितता , इतने शिक्षक मिले फर्जी

हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों से देयकों की वसूली की जाए। उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे विभाग में फिर हलचल तेज हो गई है।

अपर मुख्य सचिव शासन डा. प्रभात कुमार की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 नवंबर को पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयोें में वर्ष 2010 के बाद सहायक अध्यापकों की भर्ती में भारी अनियमितता की गई है। उन्होंने बताया कि बीएसए को सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे रिकवरी करने के निर्देश दस अक्तूबर को जारी किए गए थे। लेकिन अभी तक इससे अवगत नहीं कराया गया। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे रिकवरी की जाए। इसकी सूचना तत्काल निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराई जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

इतने शिक्षक मिले फर्जी
72 हजार शिक्षकों की भर्ती में जिले के 32 शिक्षक
10 हजार शिक्षकों की भर्ती में 66 शिक्षक
विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती में 25 शिक्षक
बीटीसी 2010 भर्ती में तीन शिक्षक
आगरा विश्वविद्यालय के 16 शिक्षक

No comments:

Post a Comment

Facebook