Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सूबे के सरकारी विद्यालयों में पढने वाले छात्रों का शैक्षिक भ्रमण अनिवार्य

लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण अनिवार्य कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सभी जनपदों को छात्रों की संख्या भी आवंटित कर दी गई है। साथ ही प्रति छात्र धन भी जारी कर दिया गया।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अब राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका विद्यालय, राजकीय हाईस्कूलों को शैक्षिक भ्रमण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए प्रति छात्र करीब 200 रुपये धन भी जारी कर दिया गया। शैक्षिक भ्रमण में कक्षा नौ के छात्र-छात्रओं को उच्च शिक्षण संस्थान व वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण कराना होगा, ताकि उनके सपनों का उड़ान मिल सके। वह सही समय पर अपनी शैक्षिक दिशा को तय कर सकें। इसके लिए लखनऊ को 1700, उन्नाव 1222, सीतापुर 2102, हरदोई 1141, लखीमपुर 1498 व रायबरेली को 1228 विद्यार्थियों को 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक शैक्षिक भ्रमण कराना होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates