यूपीटीईटी-2018 में विवादास्पद प्रश्न

यूपीटीईटी - 2018 में विवादास्पद प्रश्न
➡ Q.1 सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं, उक्त प्रश्न के चारों विकल्प गलत है

सही उत्तर - गेट्स एवं अन्य हैं
➡ Q.2 पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक् संक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है?
उक्त प्रश्न के चारों विकल्प गलत है, जबकि प्राक् संक्रियात्मक अवस्था की दो अवधि है
1. पूर्व प्रत्ययात्मक अवस्था ( 2 से 4 वर्ष)
2. आंत प्रज्ञकाल अवस्था ( 4 से 7 वर्ष)
इस प्रकार से प्रश्न के चारों गलत है
उक्त के क्रम में अन्य कई विवादास्पद प्रश्न हैं
सरकारी कुंजी से मिलाने के बाद स्पष्ट किया जाएगा.