Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाखों रुपये की अवैध वसूली का आरोप , डीएम के दरबार पहुंचा शिक्षक भर्ती का मामला

अमर उजाला ब्यूरो बिजनौर। जनता जूनियर हाई स्कूल नेकोफाल बिलाई में नियुक्त किए गए दो शिक्षकों का मामला डीएम अटल कुमार राय के पास पहुंच गया है। विद्यालय प्रबंध समिति में विवाद के बाद भी बीएसए की मिलीभगत के चलते दो शिक्षकों की भर्ती की गई।
लाखों रुपये की अवैध वसूली का आरोप है। गांव बिलाई के राजीव कुमार ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की है।
विकास क्षेत्र हल्दौर के जनता जूनियर हाई स्कूल नेकोफाल बिलाई की प्रबंध समिति में लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला एसडीएम सदर की कोर्ट में विचाराधीन है। मामला लंबित होने पर पिछले दो साल से स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी। लेकिन स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए बीएसए महेश चंद्र ने अनुमति पत्र जारी कर दिया। आनन फानन में 25 नवंबर को दो शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल में साक्षात्कार कर लिया गया। शिक्षक भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर दूसरा पक्ष सामने आ गया है।
गांव बिलाई के ही राजीव कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि मामला कोर्ट होने के बाद भी नियुक्ति करना गलत है। उन्होंने शिक्षक भर्ती में 35-35 लाख रुपये की वसूली करने का आरोप भी लगाया है। पूरी चयन प्रक्रिया में बीएसए की मिलीभगत बताई है। पत्र में दावा किया गया है कि इससे पूर्व भी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कृष्णपाल की नियुक्ति का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। उसका निस्तारण भी नहीं हुआ और बीएसए की मिलीभगत के चलते दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई। पत्र में पूरे प्रकरण की जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts